Cg ATM Theft | एसबीआई के एटीएम से 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश

पत्थलगांव। शहर में SBI के तीन ATM से बदमाशों ने चोरी कर 20 लाख से ज्यादा की रकम पर हाथ साफ कर दिया है। ATM से नई तकनीक के जरिये टेंपरिंग कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। SBI के अधिकारी ने SP के पास इसकी FIR दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 20 लाख से ज्यादा की रकम पर हाथ साफ करना कोई मामूली बात नहीं है। एसपी ने टीम को जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।