Cg Strike | प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, क्या कवर्धा में भी ?
1 min read
रायपुर। कवर्धा हिंसा विवाद मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने आज प्रदेशभर में धरना का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आज एक दिवसीय धरना रखा गया है।
बता दे कि रायपुर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 12 बजे से प्रदर्शन शुरू हुआ हैं और सीएम के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताया जा रहा कि भाजपा, आरएसएस समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता धरना में शामिल होंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत कई नेता धरना में शरीक होंगे।
कवर्धा का हाल –
सोमवार देर शाम कवर्धा कलेक्टर ने आदेश जारी करके किसी भी तरह की रैली, प्रदर्शन या जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। प्रदेशभर में हालांकि यह प्रदर्शन होगा लेकिन कवर्धा में इस तरह का कोई प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है। हिंदू संगठन ने जैसे ही प्रदर्शन का ऐलान किया उसके बाद यह आदेश निकाला गया था।
आपको बता दें कि फिलहाल कवर्धा की स्थिति फिर से पटरी पर लौट आई है व लोग शांति से रह रहे हैं। पुलिस लगातार वीडियो और फ़ोटो के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही 104 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी हैं।