KTU के नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल और सरकार में ठनी,कभी भी रद्द हो सकती है नियुक्ति
1 min readKTU(कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय)के कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल और सरकार में ठनी।कभी भी रद्द हो सकती है नियुक्ति।
हाल ही में नियुक्त हुए KTU के नए कुलपति बलदेव भाई शर्मा का मामला गरमा गया है।बता दे भाजपा के 15 साल के राज में तत्कालीन सरकार ने चुन-चुन कर कांग्रेसी विचारधारा वाले शिक्षाविद एवं कानूनविदों को हटाया था।कांग्रेस और भाजपा में सबसे बड़ा अंतर उनकी विचारधारा का है जहाँ एक ओर कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष और सर्वधर्म समान की विचारधारा को मानती है वहीं दूसरी ओर भाजपा कट्टरवाद और आरएसएस की विचारधारा को मानती है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही सालों से जमे तमाम उच्च पदों पर बैठे लोगों को हटा दिया गया था और नए सिरे से चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। KTU के कुलपति के लिए राज्यशासन ने चयनित लोगों की एक सूची राज्यपाल को सौंप दी थी।किन्तु ऐसी जानकारी आयी है कि उन चयनित नामों को दरकिनार कर बलदेव शर्मा को बिना राज्यशासन की अनुशंसा कराए सीधे कुलपति नियुक्त कर दिया गया है।
बलदेव शर्मा को आरएसएस विचारधारा वाला माना जाता है,वे पूर्व में आरएसएस की पत्रिका पांचजन्य में भी अपनी सेवा दे चुके है।ये बात राज्यसरकार और कांग्रेस संगठन को नागवार गुजर रही है।
सूत्रों के अनुसार राज्यसरकार जल्द कानूनविदों की सलाह लेकर बलदेव शर्मा की नियुक्ति को रद्द कर सकती है।