Cg Breaking | राजिम किसान महापंचायत की गूंज, किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे राजधानी, हजारों की संख्या में जुटे अन्नदाता
1 min read
गरियाबंद। राकेश टिकैत आज छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करेंगे। राकेश टिकैत राजधानी रायपुर से गरियाबंद के लिए रवाना हो चुके हैं। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता के साथ योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और अन्य भी होंगे। आयोजकों का दावा है कि महापंचायत में प्रदेश के 35 से 40 हजार लोग जुटेंगे। वहीं, मंडी परिसर के शेड में 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा मंच तैयार किया गया है।
किसान महापंचायत को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, डॉ. सुनीलम, मेधा पाटेकर, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह आदि आ रहे हैं। किसानों की बड़ी संख्या को लेकर पुलिस और प्रशासन ने एक दिन पहले से बंदोबस्त कर लिए हैं।
सीकेएमएम की आयोजन समिति के संयोजक तेजराम विद्रोही ने सोमवार को कहा कि कृषि उपज मंडी परिसर में कृषि संगठनों की छतरी संस्था छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ (सीकेएमएम) के तत्वावधान में सुबह 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद, हम यह भी चाहते हैं कि केंद्र कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाए।” इस बीच, भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस आयोजन को “राज्य प्रायोजित” कहा, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस के मंत्रियों ने अपना चेहरा बचाने के लिए समर्थन व्यक्त किया।
इन विधेयकों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो किसानों और मजदूरों के हितों को नुकसान पहुंचाए।’ मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020, और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020, पिछले साल सितंबर में संसद द्वारा पारित किए गए थे। जबकि इन कानूनों का विरोध करने वालों ने दावा किया है कि केंद्र कॉरपोरेट्स और निजी फर्मों को कृषि में लाने की कोशिश कर रहा था। किसानों की कीमत पर क्षेत्र, केंद्र सरकार ने कहा है कि इन कानूनों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है।