रायपुर। मध्यप्रदेश के डॉक्टर ने राजधानी रायपुर के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। इस खबर के बाद होटल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय डॉक्टर का नाम जितेंद्र निर्मलकर है, जो मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल के निवासी थे। रेलवे स्टेशन गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप में मृतक और दोस्त अजय निषाद रुके हुए थे। घटना वाले दिन मृतक ने होटल में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिसकी जानकारी दोस्त ने होटल कर्मचारियों को दी। दरवाजे को खोला गया, तो मृतक फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।