November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Shutdown Announcement | 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ रहेगा बंद, आखिर क्यों और किसने लिया फैसला ?, जानें …

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। समाज ने एडसमेटा, सारकेगुड़ा और ताडमेटला कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस कांड के लिए समाज ने तत्कालीन पुलिस SP, IG, DGP, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है, और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा पीड़ित आदिवासियों को पर्याप्त और उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।

क्या है मामला? 

17 मई 2013 की रात बीजापुर के एडसमेटा गांव में सुरक्षा बलों के एक अभियान दल ने गोलीबारी की थी। इसमें एक सुरक्षाकर्मी सहित 11 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 4 बच्चे भी शामिल थे, पुलिस ने इसे मुठभेड़ बताया। 8 सितम्बर को जस्टिस वीके अग्रवाल की अध्यक्षता वाले न्यायिक जांच आयोग ने सरकार को रिपोर्ट दी है। इसमें मुठभेड़ के दावे को खारिज कर दिया गया है।

जून 2012 में सारकेगुड़ा गांव में बीज पंडुम मनाने इकट्‌ठा हुए ग्रामीणों पर ऐसी ही फायरिंग हुई थी, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ बताया। इसमें 17 ग्रामीण मारे गए थे।

वहीं 6 अप्रैल 2010 को सुकमा के ताडमेटला गांव के पास सीआरपीएफ पर सबसे बड़ा हमला हुआ था। इसमें 76 जवान शहीद हुए। अगले वर्ष 11 से 16 अप्रैल के बीच सुरक्षा बलों ने ताड़मेटला, मोरपल्ली और तिम्मापुर गांवों में घुसकर आगजनी की। जुलाई 2011 को यह मामला सीबीआई को दिया गया। 2016 में सीबीआई की चार्जशीट आई। इसमें सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *