November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

IT छापे के बीच वायरल हो रहा है CBDT अधिकारी सुरभि अहलूवालिया का प्रेस नोट,कितना सच्चा,कितना झूठा

1 min read
Spread the love

छत्तीसगढ़ में आयकर-ईडी के छापे की कार्रवाई जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक प्रेस नोट तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदी और अंग्रेजी में जारी इस प्रेस नोट पर दावा किया गया है कि यह आयकर-CBDT का है। इस प्रेस नोट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच दिनों से जारी आयकर की रेड में आखिर कितनी रकम हेराफेरी  हुई है ।इसमें दावा किया गया है कि डेढ़ सौ करोड़ की रकम इधर से उधर की गई। इसके पुख्ता प्रमाण जांच अधिकारियों मिले है। यह भी कहा गया है कि जांच अभी जारी है और ब्लैकमनी का यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है। इस प्रेस नोट ने राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारे में हंगामा मचा दिया है। हालांकि आयकर विभाग के अफसरों से इस बारे में प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया। फ़िलहाल इस प्रेस नोट की पुष्टि की कवायतें जारी है।अब देखना ये होगा कि कोई आधिकारिक व्यक्ति इसकी पुष्टि कब करता है।नही तो ये प्रेस नोट फ़र्ज़ी वायरल खबर साबित हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *