November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Virat Kohli Quits Captaincy | भारतीय T20 टीम की कप्तानी कोहली ने छोड़ी, वनडे कप्तानी भी खतरे में?, जानें वजह

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने ऐलान से सभी फैंस और क्रिकेट जगत को दंग कर दिया। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान छोड़ने का ऐलान किया। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के फैसले की वजह कार्यभार को बताया।

विराट कोहली के मुताबिक पिछले 5-6 सालों से वो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन पर काफी ज्यादा कार्यभार हो गया था। हालांकि सुनील गावस्कर को विराट के कप्तानी छोड़ने की वजह कुछ और ही नजर आती है। सुनील गावस्कर ने कहा कि शायद विराट कोहली की टी20 और वनडे कप्तानी से बीसीसीआई और चयनकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए उन्होंने एक फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली का खत पढ़ा। विराट कोहली ने रवि शास्त्री, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और सेलेक्टरों से काफी चर्चा के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। पिछले 6 महीनों से उनकी टी20 और वनडे कप्तानी पर काफी बातचीत हो रही है। शायद विराट कोहली को इस बात का आभास हो गया था कि बीसीसीआई और चयनकर्ता उनकी वनडे और टी20 कप्तानी से खुश नहीं हैं। ये एक वजह हो सकती है कि उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ी।’

विराट कोहली की वनडे कप्तानी भी खतरे में? –

सुनील गावस्कर ने इशारों ही इशारों में कहा कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी भी खतरे में है। सुनील गावस्कर बोले, ‘विराट कोहली ने लिखा कि वो वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं। लेकिन अब उनकी वनडे कप्तानी पर सेलेक्टर फैसला लेंगे। उनकी टेस्ट कप्तानी पर कोई सवाल नहीं है। हमें देखना चाहिए कि वनडे कप्तानी में बदलाव होगा या नहीं।’

विराट कोहली से क्यों निराश सेलेक्टर्स?

विराट कोहली का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार है। बाइलेट्रल सीरीज हो या जीत प्रतिशत विराट कोहली किसी भी लिस्ट में टॉप पर ही नजर आएंगे लेकिन वो अबतक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 में वर्ल्ड कप और 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जीत पाई। अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी अगर विराट कोहली नाकाम रहते हैं तो मुमकिन है कि उनकी वनडे कप्तानी पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *