Chief Minister’s Message | तेज बारिश को रोका नही जा सकता, अभी यात्रा ना करें जनता – सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई स्थानो पर पिछले तीन दिन भारी बारिश हो रही है। इससे सभी जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। नदी-नाले ऊफान पर हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तेज बारिश होगी, उसे रोका नहीं जा सकता है, इसलिए लोग अभी यात्रा न करें, जहां है वहां ही रहें। क्योंकि अभी ज्यादा बारिश हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि है, वो जलभराव की स्थिति को देख रहे हैं।
बता दें कि जिलों में भारी बारिश की वजह से शहरें जलमग्न हो गई हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। गरियाबंद जिले के छोटे नदी नालों से लेकर पैरी और सोंढूर जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं। सिकासार बांध पूरी तरह लबालब हो गया है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है।