केशरवानी(वैश्य)समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न
1 min readकेशरवानी(वैश्य)समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न
आज केशरवानी वैश्य सभा का वार्षिक उत्सव टिकरापारा में स्थित साहू भवन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए केशरवानी समाज के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए इस कार्यक्रम में केशरवानी समाज के बच्चों द्वारा जनहित की बातों को लेकर नृत्य का प्रदर्शन किया गया।जिसमें प्रमुख रुप से करोना को लेकर जागरूकता ,उससे बचने के उपाय एवं टीके को लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव श्री मनीष दयाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में केशरवानी समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार केशरवानी,कार्यकारी अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,सचिव श्री अरुण गुप्ता,उपाध्यक्षगण श्री शिवम गुप्ता,श्री जगजीवन केशरवानी,श्री सतीश केशरवानी आदि उपस्थित थे।