Cg Road Accident | अंधे मोड़ पर बड़ा हादसा, महतारी एक्सप्रेस व स्विफ्ट कार की भिड़ंत, 6 गंभीर
1 min read
कटघोरा। कसनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास आज उस वक़्त चीख-पुकार मच गई जब दो चारपहिया वाहन एक दूसरे से जा भिड़े। इसमे एक वाहन स्विफ्ट CG-15-CR-4400 है, जबकि दूसरा महतारी एक्सप्रेस 102 हैं।
घटना उस वक़्त कि है, जब एक शिशुवती महिला और उनके परिजनों को लेकर महतारी 102 कटघोरा से सुतर्रा के लिए रवाना हुई थी। वे एभी कसनिया में वन्य रोपणी के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर से अम्बिकापुर जा रही स्विफ्ट ने सीधे महतारी वाहन को टक्कर मार दी।
इस भिड़ंत के बाद दोनों ही वाहनों में सवार लोगो के बीच चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परतापूर्वक सभी घायलों को बाहर निकाला और इसकी सूचना कटघोरा पुलिस व डायल 112 के जवानों को दी। घटनास्थल पहुंचे पुलिस जवानों ने 112 और संजीवनी 108 की मदद से सभी को घायलावस्था में कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टर्स के मुताबिक 6 लोगों को गम्भीर चोटे आई है, जिन्हें एहतियातन बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रैफर कर दिया है। वही महतारी के चालक व असिस्टेंट का इलाज कटघोरा चिकित्सालय में ही जारी है।
इस बारे में बताया गया कि शनिवार दोपहर 2 बजे बिलासपुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट की स्टेयरिंग अंधे मोड़ के पास फेल हो गई और सामने से आ रही महतारी वाहन से जा टकराई। दुर्घटनाकारित स्विफ्ट अम्बिकापुर पासिंग है। इस वाहन में चार बच्चे व एक महिला समेत 7 लोग सवार थे, जबकि महतारी एक्सप्रेस में शिशुवती महिला सहित 5 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट के सभी घायल है जबकि 102 वाहन के अटेंडर व चालक अधिक चोटे आई है।
गौरतलब है कि सुरक्षा उपाय नही होने की वजह से उक्त कसनिया मोड़ में अक्सर वाहनों की भिड़ंत होती रही है। बेरिकेड्स की कमी और संकरी सड़के होने से वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते है और आपस मे भीड़ जाते है। हालांकि ज्यादातर दुर्घटनाओं में वाहनों की रफ्तार बड़ी वजह होती है। ऐसे में वाहन टर्न नही ले पाते।