Cg Politics | मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम को सुनाई खरी खोटी, भागवत वर्मा को लेकर कहीं यह बात, इस तारीख को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़
1 min read
रायपुर। तारीफ से कुछ लोगों के चेहरे से हवाइयां उड़ रही है। केवल एक भागवत वर्मा ही नहीं और भी उदाहरण है, जिनका गोधन न्याय योजना से जीवन बदला है। 85 हजार ही नहीं कई लोगों ने लाखों रुपये कमाए हैं और अपना जीवन स्तर सुधार रहे हैं।
लाभ केवल भागवत वर्मा को मिला है, ऐसा नहीं है। यहां ऐसे ऐसे गोपालक हैं, जिन्हें 3 से 4 लाख रुपए मिला है। ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी रवाना होने से पहले हेलीपेड में पत्रकारों से बातचीत में कही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 2 दिवसीय प्रदेश दौरे पर 15-17 को आ सकते हैं। सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पर भी जमकर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ के किसान से राहुल गांधी का मुलाकात संयोग है। न की भाजपा जिस तरह से मनगढ़ंत कहानी बताकर घोटाला का रूप दे रही है। ऐसा कुछ भी नहीं है। 15 साल सत्ता में रहने के बाद विपक्ष में बैठने के चलते भाजपा व रमन सिंह बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागवत वर्मा वैष्णो देवी के लिए 27 अगस्त को रजिस्ट्रेशन करा लिया था, तब हम लोग दिल्ली में थे। तब किसी को राहुल गांधी के प्रोग्राम की जानकारी नहीं थी।
धर्मान्तरण मामले को लेकर भूपेश बघेल भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब मुद्दा नहीं रहा। गाय, किसान, आदिवासी मुद्दा नहीं तो धर्मांतरण की बात कह रहे है। सबसे ज्यादा चर्च भाजपा के शासनकाल में बने। जबरिया धर्मांतरण की कोई भी शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं एड्समेटा एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आ चुकी है, जब तक विधानसभा में रखने से पहले सार्वजनिक नहीं करेंगे।