Cg Absconding Bank Manager Arrested | फरार बैंक मैनेजर गिरफ्तार, किसानों के नाम पर निकाला लाखों का लोन

बिलासपुर । जिले के सरकंडा क्षेत्र के 6 किसानों के नाम पर 50 लाख रुपए का लोन निकालकर फरार बैंक मैनेजर को दो साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ओडिशा से दबोचा गया है। पुलिस ने उसके साथी को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था।
सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 2016 में एक्सिस बैंक राजकिशोर नगर ब्रांच में डिप्टी मैनेजर था। इस दौरान उसने हिर्री क्षेत्र के धौंराभाठा निवासी हीरालाल साहू के साथ मिलकर छह किसानों के नाम पर अलग-अलग कर 50 लाख स्र्पये का लोन निकलवा लिया।
इसकी जानकारी किसानों को नहीं थी। लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक की ओर से किसानों को पत्र भेजा गया। धोखाधड़ी होने पर किसानों ने सरकंडा थाना में शिकायत की थी। मामले का खुलासा होते ही बैंक मैनेजर मौके से फरार हो गया था।