January 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Crime News | युवक का अपरहण, 3 आरोपियों ने अप्राकृतिक कृत्य को दिया अंजाम, जान से मारने की धमकी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन युवकों ने पहले एक युवक का अपहरण किया। फिर उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।

उरला थाना पुलिस ने 3 आरोपित अजय, टिकेश साहू, चंद्रशेखर कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में ग्रामीण एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद 3 को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। हाल ही में छूट कर आए थे।

दरअसल, पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह 11 बजे पीड़ित अपने दोस्त के साथ शराब पीने भट्टी गया था। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक अजय साहू, टिकेश साहू और चंद्रशेखर कर्मकार वहां पहुंचे। तीनों पुराने विवाद को लेकर पीड़ित और उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद तीनों अपनी बाइक में पीड़ित व उसके साथी का अपहरण कर पारधीपारा के एक मकान में ले गए। यहां पर बेल्ट व लात-घूसों से तीनों आरोपित मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान पीड़ित का दोस्त मौके से भाग निकला। इसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और बारी-बारी से अप्राकृतिक कृत्य किया। घटना के बाद तीनों आरोपित पीड़ित को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा व स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर आप-बीती पुलिस को सुनाई। शिकायत मिलते ही उरला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *