January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Assault On The Pastor | टीआई के कमरे में भीड़ ने पादरी को पीटा, धर्मांतरण का मुद्दा, घटना के बाद मचा बवाल

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। धर्मांतरण के विरोध में थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद पादरी से मारपीट का मामला सामने आया है। वही, घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर पुलिस कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल, मामला पुरानी बस्ती थाना का है, जहां पर भाटागांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों बुलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंच असमाजिक तत्वों ने पहले थाना का घेराव किया। फिर थाने के भीतर जमकर हंगामा मचाया और थाना प्रभारी के कक्ष में पादरी की जूते औऱ चप्पलों से पिटाई कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना में एक पक्ष आवेदन देने के लिए आया था कि भांटागांव इलाके में जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था। इसी बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचकर झूमाझटकी करने लगा। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने कहा –

मामले में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता चरम पर है। सरकार के पास अब कोई दमखम नहीं रह गया है। क्या हम लोग थाना के अंदर आकर अपनी बात नहीं रख सकते है। सीसीटीवी तोड़ दिया गया है। दहशत का माहौल है। हमें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई यह सोचने की बात है। आखिर किस बात पर हमसे मारपीट की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *