Raipur Breaking | बंद कमरे में सुयश हॉस्पिटल डॉक्टर की पिटाई, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक के PA पर गंभीर आरोप
1 min read
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित सुयश हॉस्पिटल से डॉयरेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां डॉयरेक्टर डॉ. मनोज लाहोटी के साथ बंद कमरे में मारपीट की गई। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पीए पर आरोप लगाया है कि महिला आयोग के कार्यालय में मारपीट की गई, जिसके बाद डॉक्टर्स सिविल लाइन थाने में जाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में डॉक्टर मनोज लाहोटी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके पीए के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आयोग के अंदर डॉ. मनोज लाहोटी के साथ वहां मौजूद लागों ने मारपीट कर दी।
जिसके बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स सिविल लाइन थाने पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे है। जहां आरोपी पीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सभी डॉक्टर सिविल लाइन थान का घेराव कर दिया है।