Maa Danteshwari | भक्त ने मां दंतेश्वरी को स्वर्ण आभूषणों से सजाया, 50 लाख आंकी गई कीमत, इस दान की हर तरह हो रही चर्चा
1 min read
दंतेवाड़ा। जिले में विराजि माँ दंतेश्वरी की ख्याति देशभर में ही नही विदेशो तक है। उनके असँख्य भक्त देवी माँ के चरणों समय समय पर श्रद्धा सेवाभाव से चढ़ावा ले लेकर पहुँचते रहते है। इसी तरह से गुरुवार को देवी माँ एक भक्त ने दंतेश्वरी माँ को पूरी तरह स्वर्ण आभूषणों से ही सजा दिया।
दरअसल, धमतरी जिले के कुरूद तहसील के ग्राम गाड़ाडिह के पवार परिवार ने सहपरिवार पहुँचकर इन स्वर्ण आभूषणों को माँ दंतेश्वरी के चढ़ावे के लिए प्रधान पुजारी को सप्रेम भेंट की। चढ़ाये गये आभूषणों में चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, गलाबन्द कान सहित, चेन, पायल, करधन, मुकुट के साथ बड़ा सा एक चांदी का छत्र भी चढ़ाया गया है।
103.350 ग्राम सोने के आभूषण पवार परिवार ने चढ़ाया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। दानदाता अशोक पवार और राजेश पवार सहपरिवार पहुँचकर इन आभूषणों का दान किया। अब तक के सबसे बड़े दान के रूप में इस भेंट को देखा जा रहा है। दंतेश्वरी माँ को इस तरह आभूषणों के दान की खबर प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोबाइल स्टेटस, और शोसल मीडिया में तस्वीरे भी भक्त शेयर कर दंतेश्वरी माँ की जय लिख रहे हैं।