बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। रोड ओपनिंग के लिए निकली CRPF की पार्टी को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार 12 बजे के आस-पास बासागुडा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। रोड ओपनिंग के लिए सीआरपीएफ की पार्टी निकली थी। नक्सलियो ने जवानों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान शीलाचंद मिंज घायल हुए है। जवान को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।