November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Investors Meet | 58 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित, ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट का आयोजन, सीएम करेंगे औपचारिक ऐलान

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार राज्य में निवेश को लेकर गंभीर दिख रही है। बता दें कि सरकार राज्य में ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट का आयोजन करने जा रही है, जिसका औपचारिक ऐलान सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे। इस इनवेस्टर्स मीट का आयोजन अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा।

58 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित –

सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 1564 नई औद्योगिक ईकाइयां स्थापित हुई हैं। पौने तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने 132 एमओयू साइन किए हैं। बताया गया कि इनवेस्टर्स मीट का आयोजन 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा, जिसमें विश्व के प्रमुख निवेशक, ग्लोबल कंपनियां, बिजनेस लीडर्स, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी, स्थानीय व्यवसायी, निवेशक संगठन, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, बिजनेस इनोवेटर्स शामिल होंगे।

वही, राज्य में 58,950 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इनवेस्टर्स मीट के दौरान राज्य की नई औद्योगिक नीति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *