BREAKING | राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे सीएम बघेल, AICC दफ्तर पहुंचे 53 विधायक, पढ़िए विधायकों का बयान
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निवास मुलाकात के लिए पहुंच चुके हैं। दोनों के बीच की मीटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के 53 विधायक दिल्ली में मौजूद है, जिन्होंने करीब 1 घंटे तक कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से आवास में बैठक की। विधायकों ने अपनी बात पुनिया के सामने रखी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के आवास में विधायकों की करीब एक घंटे बैठक चलने के बाद सभी विधायक उसके बाद सभी विधायक एआईसीसी के दफ़्तर जा रहे हैं। वहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। पुनिया से बैठक के बाद कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि हमने अपनी बात स्पष्ट तौर पर रख दी है। विधायकों ने अपनी-अपनी बातें प्रदेश प्रभारी के सामने रखा है।
विधायक बृहस्पत सिंह –
पुनिया जी से मुलाकात हुई, छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई अब AICC जाएंगे, AICC हमारा मंदिर है दर्शन करने जाएंगे, हमारे भगवान वहीं रहते हैं।
विधायक आशीष छाबड़ा –
जैसा पार्टी और विधायक तय करेंगे वैसा करेंगे, अभी मुलाकात हुई पुनिया जी से आगे की रणनीति बड़े नेता तय करेंगे।
सुशील ओझा –
कांग्रेस के सिपाही हैं, कांग्रेस की मजबूती बनी रहे यही हमारी जिम्मेदारी है। जमीनी हकीकत से वाकिफ कराने पहुंचे हैं।
कांग्रेस विधायकों, निगम मंडल अध्यक्ष, महापौर के बाद अब जिला अध्यक्ष दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली की देर शाम की फ्लाइट भी कांग्रेसियों से भरी हुई है।
दिल्ली जाने से पहले सीएम ने कहा –
दिल्ली जाने से पहले सीएम बघेल ने कहा था विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली रवानगी पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा – उनके जाने की जानकारी मुझे नहीं है। मीडिया के माध्यम से मुझे भी जानकारी मिली है। दिल्ली जा रहे है तो कोई ग़लत बात नहीं है। कोरोना संक्रमण के कारण काफ़ी समय से आलाकमान से मुलाक़ात नहीं हुई है। वही करने गए होंगे।