Blast At Kabul Airport | काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा बम धमाका, फायरिंग भी जारी, मरने वालों की संख्या साफ नहीं
1 min read
डेस्क। काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जब आत्मघाती हमला हुआ तब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। अमेरिका के एसिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पब्लिक अफेयर्स John Kirby ने कहा है कि हमला काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ है। अभी हताहतों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।
किसने धमाका किया अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है। बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है।
Explosion outside Kabul airport, casualties unclear at this time: John Kirby, Assistant to the Secretary of Defense for Public Affairs, US #Afghanistan pic.twitter.com/QRd1vAs0Rj
— ANI (@ANI) August 26, 2021