मंत्री मो. अकबर को जन्मदिन पर हफ़ीज़ ने अपने साथियों के साथ साफा पहनाकर दी बधाई, अजमेर शरीफ के प्रशस्ति पत्र को किया भेंट
1 min read
राजनांदगांव। प्रदेश के वन मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के पूर्व प्रभारी मो.अकबर के जन्मदिन पर आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा और सदस्यद्वय हफ़ीज़ खान, अनिल जैन सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शंकर नगर स्थित कार्यालय में पहुंच कर केक कटवाकर, साफा पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में उनके नाम से चादर चढ़ाई गई थी, जिस पर अंजुमन कमेटी अजमेर के सचिव अरशद भाई द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को मंत्री को भेंट किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हफ़ीज़ खान के साथ पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, जिला 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य गोपीचंद गायकवाड़, शहर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम, सर्व यादव समाज के अशोक यादव, नगर निगम के वरिष्ठ सभापति एवं गौरीनगर के पार्षद समद खान, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष संजय लाल, युवा कांग्रेसी अभिमन्यु मिश्रा, कादिर अंसारी, फ़िरोज़ सौदागर, रफीक खान, राजू कुरैशी, प्रफुल्ल कुमार ताड़े, नागेश्वर बंजारे, मन्नू पंचतिलक, मनीष दयाल, महमूद कुरैशी आदि मौजूद थे।
वृद्धाश्रम में भोजन, दरगाह में चढ़ाई चादर –
रायपुर जाने के पहले खान ने मंत्री मो. अकबर के जन्मदिन के मौके पर समता मंच द्वारा संचालित शहर के जीईरोड स्थित महावीर वृद्धाश्रम में सामूहिक भोज का आयोजन कर आश्रम में निवासरत वृद्ध महिला-पुरुषों को भोजन कराया। इस अवसर विशेष रूप से उपस्थित महापौर हेमा देशमुख और हफ़ीज़ खान ने अपने साथियों के साथ वृद्धों को भोजन कराया। इसके बाद खान अपने काफिले के साथ पार्रीनाला स्थित हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह बाबा के मजार पहुंचे, जहां फूलों की चादर चढ़ाकर, मत्था टेककर मंत्री मो.अकबर के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु और छत्तीसगढ़ प्रदेश में अमन चैन की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, पार्षद समद खान, मनीष गौतम, उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, विनय झा, शरद पटेल, अरविंद वर्मा, ऋषि शास्त्री, अमीन हुड्डा, संजय रजक, अवधेश प्रजापति, अनीस खान, नागेश्वर बंजारे, अशोक यादव, गोपीचंद गायकवाड़, महमुद कुरैशी, प्रफुल्ल ताड़े, कादिर अंसारी, राजू कुरैशी, संजय लाल, अभिमन्यु मिश्रा आदि उपस्थित थे।