April 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Actress Commits Suicide | एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फ्लैट के किचन में लटका मिला शव, नही था सुसाइड नोट

Spread the love

 

गोवा। राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना-3 की एक्ट्रेस और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की डेड बॉडी उनके गोवा वाले फ्लैट में मिली। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने प्रेमी के साथ रहती थीं। एक्ट्रेस का शव किचन में लटका था और उन्हों ने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना भी बाकी है।

पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में आत्महत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए दवा ले रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दवा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है।

इससे पहले 24 साल की मॉडल अभिनेत्री ने 2019 में चेन्नई में एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने अब कहा है कि वे 2019 मामले के और विवरण के संबंध में गोवा पुलिस की सहायता करेंगे।

कंचना 3 राघव लॉरेंस द्वारा लिखित और निर्देशित थी। फिल्म में राघव लॉरेंस को ओविया, वेधिका, निक्की तंबोली और री जावी एलेक्जेंड्रा के साथ दोहरी भूमिका में दिखाया गया था। उन्होंने फिल्म में रोजी, काली (राघव लॉरेंस) की प्रेम लवर की भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *