Chhattisgarh Weather | प्रदेश में मानसून तंत्र सक्रिय, वर्षा की वजह से खुशनुमा मौसम, जानियें आज कैसा रहेगा हाल
1 min read
रायपुर। मानसून तंत्र एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से बीते कुछ दिनों से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश व भारी बारिश भी हुई है। अब हो रही बारिश से एक बार फिर से अन्नदाताओं के चेहरे खिलने लगे है और नई उम्मीद भी जगी है। एक जून से लेकर अब तक की स्थिति में प्रदेश में सुकमा में सर्वाधिक 1216.2 मिमी बारिश हुई और रायपुर में 563.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बालोद में सबसे कम 469.1 मिमी बारिश हुई। बीते साल की अपेक्षा इस साल कमतर बारिश की वजह से प्रदेश के जलाशयों में भी करीब 65 फीसद से अधिक ही पानी भर पाया है।
तापमान भी गिरा –
हल्की बारिश व बदली की वजह से रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में ही प्रदेश भर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
देर शाम हुई राहत की बारिश –
शुक्रवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे और धूप-छांव लगा रहा। लेकिन देर शाम रायपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा भी हो गया।
यह बन रहा सिस्टम –
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, अलवर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य-बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किमी ऊंचाई तक है।
उन्होंने बताया कि एक द्रोणिका विदर्भ से उत्तर तटीय तमिलनाडु तेलंगाना तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से ही शनिवार 21 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।