Cg Exam Cancel | आयुष विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को किया गया रद्द, पेपर लीक होने के बाद बड़ा फैसला
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आयुष विश्वविद्यालय की शुक्रवार सुबह पेपर लीक होने की जानकारी सामने आने के बाद तमाम हो चुकी और आगामी शेष परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है।
कुछ छात्रों और एग्जाम सेंटर्स के प्रोफेसरों ने बताया कि पेपर लीक की बात कही गई है। इसलिए आज बीएससी सेकंड ईयर का PPG एग्जाम नहीं होगा। यह दूसरा पेपर था। एक पेपर हो चुका है। वो भी कैंसिल हो गया है।
इस विषय में आनन-फानन में आयुष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश हिशिकर ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा है कि BSC नर्सिंग के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। MSC नर्सिंग और पोस्ट बेसिक के एग्जाम तय समय में ही होंगे। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश ने कहा कि, आज सुबह-सुबह पेपर लीक होने की खबर आई इसलिए हमने BSC नर्सिंग के एग्जाम को कैंसिल कर दिया है।
सूत्रों ने बताया है कि इस साल नए सेंटर्स बनाए गए थे। जिसकी संख्या पिछली बार से ज्यादा है। हो सकता है नए सेंटर्स से पेपर लीक हो। अब तक यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इसकी जांच को लेकर स्पष्ट भी नहीं कहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि उस सेंटर को बचाने की कोशिश की जा रही हो।