Cg News | छत्तीसगढ़ के शिक्षक डॉ. प्रमोद शुक्ला को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान, 3 शिक्षकों का भेजा गया था नाम
1 min read
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र शिक्षक डॉ. प्रमोद शुक्ला को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। दरअसल, शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाले देशभर के 44 शिक्षकों में इस बार प्रदेश से एकमात्र शिक्षक डॉ. प्रमोद शुक्ला का चयन किया गया है। प्रमोद शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड में पदस्थ हैं। उनका चयन जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत ईएमआरएस कोटा में हुआ है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ से शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों के नाम चयनित कर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा था, लेकिन नेशनल ज्यूरी ने इनका चयन नहीं किया।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय चयन समिति की ओर से डायरेक्टर विजया भास्कर ने 18 अगस्त को राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले 44 शिक्षकों की सूची जारी कर किया है। जिसमें देश भर के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 की चयन सूची में नाम आने के बाद डॉ. प्रमोद शुक्ला ने भास्कर से चर्चा में बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 10 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद 22 जुलाई को उनका ऑन लाइन साक्षात्कार लिया गया जिसमें जनजातीय कार्य मंत्रालय के आयुक्त के साथ ही एनसीआरटी और दिल्ली विश्वविद्यालय के कई विशेषज्ञ भी शामिल थे। इसके बाद इसमें चयनित 152 शिक्षकों का फिर से 3 से 9 अगस्त के बीच ऑन लाइन इंटरव्यू लिया गया था। डॉ. शुक्ला का साक्षात्कार 6 अगस्त को कलेक्टोरेट के एनआईसी के माध्यम से दिल्ली से लिया गया। इसके बाद इसमें से 44 शिक्षकों का चयन किया गया।