Cg Proceedings Begin | बिना ड्राइवर दौड़ी ट्रेन, मामले में कार्यवाही शुरू, एक सस्पेंड, बाकी पर गिरेगी गाज ?
1 min read
बिलासपुर। सोमवार को बिना ड्राइवर के 1.5 किमी सड़क पर एक ट्रेन इंजन चला था। इस मामले में रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी। रेल प्रबंधक ने इसका पहला दोषी शंटर को माना है। मामले में शान्तर सस्पेंड कर दिया गया है। शंटर ही लोको शेड में इंजन स्टार्ट कर सफाई कर्मचारी को उसके अंदर छोड़ गया था।
बताया जा रहा है कि इस लापरवाही के चलते रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। अब इसकी भरपाई सफाई ठेकेदार से करने की तैयारी है। वहीं, चार सदस्यीय एक जांच टीम का भी गठन किया गया है।
बता दे कि लोको शेड में ट्रेन के इंजन को लाते ही उसे बंद किया जाना रहता है जो कि यहां पर नहीं हुआ था। इंजन लोको शेड में पहुंचते ही उसके पहिए के नीचे गुटका लगाना रहता है, इस मामले में यह भी नहीं किया गया। किसी भी हालत में लोको पायलट या फिर शंटर के अलावा इंजन में किसी को भी चढ़ने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन इस इंजन में सफाई कर्मचारी को भी चढ़ने की इजाजत दे दी गई। लोको शेड के अंदर मौजूद प्रबंधन की ये एक बड़ी लापरवाही है। रेलवे की ओर से जारी नियम का सख्ती के साथ अगर पालन किया जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।
सड़क पर इंजन आने के बाद रात 8 बजे से वापस पटरी पर लाने की मशक्कत रेलवे की ओर से शुरू हुई। इस काम को करने के लिए 200 कर्मचारियों की टीम रात भर जुटी रही। इस दौरान मौके पर रेलवे के 50 अफसर भी मौजूद रहे। चार हाइड्रॉलिक जैक लगाकर प्रेशर से इंजन को ऊपर उठाया गया। तमाम जद्दोजहद के बाद आखिरकार सुबह 4 बजे नई पटरी पर इंजन को रखा गया है।
रेलवे CPRO साकेत रंजन ने बताया कि इस पूरी घटना की जांच के लिए AD EE TRD, ADEN सेंट्रल, ADSO, ADME और ओएंडएफ को शामिल किया गया है। जांच दल मामले में जल्द रिपोर्ट पेश कर देगी, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि जांच कमेटी आगे ऐसे हादसे ना हो इसके लिए अपने सुझाव भी रिपोर्ट में पेश करेगी।