Cg Bus Operators | बस संचालको को मनमानी पड़ी महंगी, निर्धारित दर से अधिक वसूला किया, लगाया गया जुर्माना
1 min read
रायपुर। राज्य सरकार ने बसों के किराये में वृद्धि नहीं की है, लेकिन राजधानी के बस संचालक यात्रियों से मनमाने तरीके से किराया वसूल कर रहे हैं। निर्धारित दर से अधिक किराया वसूली को लेकर परिवहन विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी। परिवहन विभाग की टीम ने सरायपाली महासमुंद मार्ग पर करीब 50 से अधिक बसों की जांच कर यात्रियों से पूछताछ की। परिवहन विभाग की जांच के दौरान पाया गया कि बसों में किराया सूची चस्पा नहीं की गई थी।
इसके साथ बसों के दस्तावेज में खामियां पाई गई है। अपर आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि सरायपाली, महासमुंद से रायपुर चलने वाली बसों द्वारा शासन से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल किये जाने की प्राप्त शिकायतों के आधार पर बसों की जांच की गई। बसों की जांच के दौरान 16 बसों की किराया सूची चस्पा न होना और अधिक किराया लेने व वाहनों दस्तावेजों की जांच की गई।
जांच के दौरान पाई गई कमियों पर नियमानुसार मौके पर 33 हजार 500 रुपये के ई-चालान एवं दो हजार रुपये नगद कुल 35 हजार 500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई। परिवहन उड़नदस्ता रायपुर प्रभारी महेंद्र कुलदीप ने बस संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित दर से ही किराया वसूलने की हिदायत दी है। महेंद्र कुलदीप ने बताया कि इस प्रकार की जांच एवं कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसूली करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदब्रत सिरमौर और अपर आयुक्त अंशुमान सिसोदिया को जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों के निर्देश पर टीम लगातार बसों की जांच कार्यवाही करेगी। परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि बसों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।