November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Rajeev Khel Pratibha Samman | प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जाएगा राजीव खेल प्रतिभा सम्मान

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले, आधुनिक भारत के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती छत्‍तीसगढ़ में 20 अगस्त को मनाई जाएगी, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्पूर्ण खेल जगत का सम्मान समारोह लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त तक निरंतर सभी जिलों में क्रमशः आयोजित होता रहेगा।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि इस बार यह आयोजन राजीव जयंती 20 अगस्त को सूरजपुर व जांजगीर-चाम्पा जिले से प्रारम्भ होकर 29 अगस्त को बस्तर में समापन किया जायेगा, राजधानी रायपुर में रायपुर शहर अध्यक्ष अमित दीवान एवं रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में 27 अगस्त को राजीव भवन में समारोह आयोजित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में 11 हजार से अधिक खिलाड़ियों का सम्मान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जिलों में जिला प्रभारियों द्वारा आवेदन मंगवाए जा रहे हैं।

समारोह में खेल जगत को राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय, राज्य व क्षेत्रीय स्तर पर केटेग्रियों में विभाजित कर महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचिवमेंट खेल अवार्ड, मेजर ध्यानचंद, शहीद इंदिरा गांधी, शहीद राजीव गांधी, शहीद विद्याचरण शुक्ला, शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद योगेंद्र शर्मा सहित झीरमघाटी शहीद खेल अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

प्रवीण जैन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के पांचों संभागों में प्रभारी नियुक्त किए हैं जो अपने संभाग के सभी जिलों में समारोह का जायजा लेकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जिनके नाम इस प्रकार हैं। शैलेन्द्र प्रताप सिंह सरगुजा, प्रिंस भाटिया बिलासपुर, मनोज बोथरा रायपुर, ख्वाजा अहमद दुर्ग और बलराम यादब बस्तर को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *