November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Alert On 15 August | मीडिया पर साइबर हैकरों का निशाना, डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनलों पर मंडराया ख़तरा

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। मध्य प्रदेश में मीडिया पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। साइबर क्राइम के जालसाजों के निशाने पर इस बार मीडिया घराने हैं। जालसाज वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स को हैक कर सकते हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हैकर वेबसाइट पर दूसरे देशों के ध्वज और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले वीडियोज अपलोड कर सकते हैं। कल 15 अगस्त से आशंका जताई जा रही है कि साइबर जालसाज मीडिया हाउस को अपना निशाना बना सकते हैं।

मध्य प्रदेश में साइबर पुलिस मुख्यालय ने साइबर अटैक के सिलसिले में एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनलों के इंटनेट नेटवर्क पर साइबर अटैक हो सकता है। ऐसे में संस्थान अलर्ट पर रहें।

साइबर पुलिस का कहना है कि एजेंसियों से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं। इनके तकनीकी विश्लेषण के बादआशंका है कि बैक ट्रैकिंग से अपराधी डिजिटल और प्रिंट मीडिया हाउस के इंटरनेट नेटवर्क को हैक कर सकते हैं। इस दौरान वे दूसरे देशों के झंडे या अलगाववादी विडियोज को अपलोड कर सकेत हैं।

साइबर पुलिस ने मीडिया संस्थानों को अलर्ट किया है और सावधानियों के बारे में सूचित किया है।

साइबर अटैक से बचने के लिए क्या बरतें सावधानी?

1. नेटवर्क में फिजिकल फायरवॉल स्थापित करें।

2. फायरवॉल पर नेटवर्क एक्सेस के लिए सुरक्षात्मक उपाय तय करें।

3. मौजूदा पासवर्ड को बदलकर नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं।

4. उपयोग में आने वाले समय में अगर ओपन पोर्ट है तो इसे सुरक्षित रखें।

5. नेटवर्क में एंटी मालवेयर, एंटी ट्रोजन, एंटी वायरस का अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करें।

6. एडमिन लॉग इन पासवर्ड की गोपनीयता सुरक्षित करें तथा पासवर्ड स्ट्रॉन्ग करें।

7. नेटवर्क सिक्योरिटी ऑडिट तत्काल करवाकर नेटवर्क की कमजोरी जान सुरक्षा के उपाय तय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *