Cg Weather Update | छत्तीसगढ़ में अब तक की बारिश बहुत अधिक निराशाजनक, जानिए पिछले 24 घंटों का हाल
1 min read
रायपुर । मानसून के आधे सीजन में इस साल पूरे प्रदेश में 90 फीसदी बारिश हुई है, अर्थात इन दो महीने में पानी औसत से 10 फीसदी तक कम बरसा है। मौसम विभाग के मुताबिक सीजन के बचे हुए दो महीने यानी अगस्त से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक अच्छी बारिश की उम्मीद की गई है और यह औसत से 105 यानी 5 प्रतिशत ज्यादा होने की संभावना है।
प्रदेश में मानसून के दौरान 1159 मिमी बारिश होती है। जबकि 1 जून से 11 अगस्त तक 697.2 मिमी वर्षा होनी चाहिए। अभी 626.2 मिमी पानी गिरा है। यह ओवरआल सीजन यानी कोटे का 54.03 प्रतिशत है। जबकि 10 अगस्त तक की बारिश के औसत से 10 फीसदी कम है। दोनों ही नजरिए से छत्तीसगढ़ में अब तक की बारिश बहुत अधिक निराशाजनक नहीं है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को हुई बारिश के बाद वर्षा के औसत आंकड़ों में सुधार होगा। खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को भी राहत मिलेगी।
दरअसल, इस साल जुलाई के अंतिम सप्ताह से 10 अगस्त तक कम बारिश से किसान चिंतित है। कई इलाकों में रोपाई का काम पूरा नहीं हो पाया है। प्रदेश में दो द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात सिस्टम से व्यापक बारिश हो रही है।
प्रदेश में कई सिस्टम सक्रिय, इसलिए हो रही बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, पटना व उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है। दूसरी उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश, झारखंड, अंदरूनी ओडिशा होते हुए 1.5 किमी ऊंचाई तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात बिहार व उससे लगे पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर साढ़े 4 किमी की ऊंचाई पर बना है।