November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Politics News | सीएम खुद ले रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी, क्या कर रहें 2023 की तैयारी ?

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीगगढ़ में भले ही अभी विधानसभा चुनाव में लंबा समय हो लेकिन प्रदेश में अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियां होनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता वापसी के लिए अभी से अभियान शुरू कर दिया है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यकताओं से योजनाओं और कामकाज की टोह लेने में जुट गए हैं। ताकि सत्ता में वापसी का रास्ता आसान हो सके।

दरअसल, 15 साल के सत्ता का वनवास काटकर कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कुर्सी पर वापसी की। लेकिन इस सिलसिले को 2023 विधानसभा चुनाव में भी कैसे बरकरार रखा जाए ये पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इस बीच पार्टी और सरकार का दावा जरूर है कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि संगठन और सरकार इस बात से चिंतित है कि सरकार की योजनाएं नीचे तक ठीक से नहीं पहुंच रही है। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी पीएल पुनिया की बैठक के दौरान नेताओं को दी गई नसीहत भी सामने आई थी कि कलेक्टर-एसपी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को ही सरकार की योजनाएं नीचे तक लेकर जानी होगी।

सीएम खुद ले रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी –

अब खबर ये है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ही योजनाओं की टोह ले रहे हैं। यानि वह खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जुटा रहे हैं। शासकीय योजनाएं जनता तक कैसे पहुंच रही है और जनता के बीच उनका क्या रिस्पांस है। इस सब की जानकारी अब खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जुटा रहे हैं।

कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी ले रहे सीएम बघेल –

खास बात यह है कि पिछले दिनों में विधायकों, अधिकारियों से चर्चा के बाद अब सीएम बघेल ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में सीएम ने रायपुर शहर अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बीते दिनों फीड बैक लिया है। आज शाम सीएम बघेल रायपुर ग्रामीण और महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इन मुलाकातों के जरिये योजनाओं और कामकाज की टोह तो सीएम ले ही रहे हैं। साथ ही मिले फीडबैक के आधार पर जमीनी स्तर पर कसावट भी लाने की कवायद है।

सीएम के फीडबैक को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि अब कांग्रेस पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। सीएम खुद कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर 2023 और 2024 लोकसभा में कांग्रेस की जीत की जमीन तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *