Raipur Electricity Department Strike | आश्वासन के बाद भी नही हुई नियमितीकरण, बिजली विभाग में काम बंद हड़ताल शुरू

रायपुर। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कंपनी के संविदा कर्मचारी आज काम बंद कर सांकेतिक हड़ताल करेंगे। आश्वासन के बाद भी नियमितीकरण नहीं किए जाने के विरोध में आज कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेेंगे। कर्मचारी आज आमसभा कर पावर कंपनी डंगनिया मुख्यालय का घेराव करेंगे। जिसके बाद 11 अगस्त को CM निवास को घेराव करने का रणनीति भी बनाई है। वहीं संघ ने ऐलान किया कि मांग पूरी नहीं तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
बता दें कि पावर कंपनी के संविदा कर्मी ने नियमितीकरण की मांग को लेकर इससे पहले भी हड़ताल कर चुके है। जिसके बाद आज आज भी आंदोलन करने जा रहे है। वहीं संघ ने ऐलान किया है कि मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा।