December 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | ATM कार्ड क्लोन कर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

1 min read
Spread the love

 

कबीरधाम। एटीएम का क्लोन कर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भोले-भाले ग्रामीणों को मदद का बहाना देकर आरोपी उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने जिला सहकारी बैंक लोहारा में ATM से पैसे निकालने गए नरेंद्र वर्मा को ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की और बताया कि जब ATM से वह पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान 3 अज्ञात लोग पहले से उपस्थित थे, जिन्होंने धोखे से ATM कार्ड को स्कैन कर लिया व दूसरे ATM से 22 हजार की रकम निकाल ली।

पुलिस ने अपराध क्रमांक 175/2021 धारा 420,379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया। जिले के सभी थानों में नाकाबंदी कराई गई। दशरंगपुर चौकी मे एटीएम के पास नाकाबंदी टीम को संदिग्ध कार दिखाई दिया, जो चेकिंग टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और थाना प्रभारी लोहारा को इस मामले से अवगत कराया।

आरोपियों के नाम –

1. अफसर खान पिता मोह. मोबिन खान उम्र 22 साल साकिन तिलौरी पोस्ट सगरासुंदर पुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश

2. मनजीत यादव पिता राममुर्ती यादव उम्र 26 साल साकिन सगरासुंदरपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश

3. मोह. इरफान पिता मोह. मुरसीद उम्र 35 साल साकिन तिलौरी थाना लालगंज जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश

4. नजीम अली पिता समुंद खान उम्र 35 साल साकिन तिलौरी थाना लालगंज जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश

5. मिलन नवरंगे पिता जगेश्वर नवरंगे उम्र 38 साल साकिन मोकपा थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार छ.ग.

आरोपियों ने खुद खोली अपनी पोल –

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते हैं यह काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है। मदद के बहाने से अपने पास रखी स्किमर मशीन की सहायता से ATM को स्केन करना, दुसरे साथी के द्वारा ATM का पासवर्ड नोट करना फिर उस ATM का लेपटाप और क्लानिंग मशीन के सहायता से क्लोन ATM तैयार कर सुनसान इलाके के ATM मशीन मे जाकर सारे पैसे निकालना, इस गिरोह का काम है।

जब्त की गई सामग्री –

आरोपियों के कब्जे से ATM क्लोन तैयार कर धोखाधडी कर निकाले गये नगदी रकम 9000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त लेपटाप 01 नंग, एक नग स्कैनिक मशीन, क्लोनिंग मशीन 01 नंग, ATM कार्ड 15 नंग, किमती 40000, एक स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक DL8CP6414 कीमती 400000 रूपये मिला हैं, जिसकी कुल कीमत 449000 रूपये हैं।

आरोपियों को धारा 420, 379, 419, 467, 468, 471,120बी, 34 भा द.वि. 66, 66घ आईटी एक्ट धाराओ के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। देश के कई राज्यों में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपीयो को पकड़ने में थाना प्रभारी अनिल शर्मा, चौकी दशरगंपुर प्रभारी बृजेश सिन्हा सहीत टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *