Chhattisgarh News | सरकारी बिजली कंपनी की खुली पोल, कर्मचारियों के DA से एरियर्स किया गोल, जानियें पूरा मामला
1 min read
रायपुर। सरकारी बिजली कंपनी ने अपने कर्मियों के महंगाई भत्ता (डीए) का करीब डेढ़ वर्ष एरियर्स गोल कर दिया है। इससे कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी बेहद नाराज हैं। विद्युत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता कल्याण संघ इसको लेकर सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने जा रही है। संघ के प्रांताध्यक्ष एनआर छीपा ने कहा कि कंपनी कर्मचारों के हक पर डांका डाल रही है। इसके खिलाफ जरूरत पड़ा तो हम आंदोलन भी करेंगे।
पावर होल्डिंग कंपनी ने तीन अगस्त को बिजली कंपनियों के कार्यरत कर्मचारियों का डीए एक जुलाई 2021 से 17 से बढ़ाकर 28 फीसद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में एरियर्स के भुगतान के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। संघ के प्रांताध्यक्ष छीपा ने बताया कि बिजली कर्मियों को एक जनवरी 2020 से डीए का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ी महंगाई (मार्केट इंडेक्स) के आधार पर हर छह महीने में सरकारी कर्मियों के लिए डीए की घोषणा की जाती है।
एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को डीए की घोषणा तो की गई, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से उत्पन्न् स्थिति का हवाला देते हुए भुगतान नहीं किया गया। अब होल्डिंग कंपनी ने एक जनवरी 2020 से अब तक के चार बार का जोड़कर 11 फीसद डीए बढ़ाने का आदेश जारी किया है। बिजलीकर्मियों को उम्मीद थी कि इस आदेश के साथ पुराने डीए के भुगतान का बकाया देने का भी आदेश जारी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छीपा ने बताया कि कंपनी के इस रवैये के खिलाफ कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखने के साथ ही संघ की तरफ से मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जाएगी।