Cg Big News | अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़, बॉर्डर पर पुलिस ने लाखों की गाड़ियों के साथ दबोचा
1 min read
कबीरधाम। चिल्फ़ी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। सभी आरोपी शहर में घूम घूम कर सुने जगह वाले स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, चिल्फ़ी बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच दौरान रायपुर की तरफ से एक 10 चक्का ट्रक, जिसका नम्बर GJ 06 ZZ7245 था, जिसमे बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध थी। वही, पुलिस को देखते ही आरोपी ट्रक को रोककर भागने लगे। पुलिस की टीम इन 05 लोगों को दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों के नाम –
1. ऐश कुमार पिता शोभान सिंह उम्र 30 वर्ष थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश।
2. अशोक पिता सज्जन सिंह उम्र 50 वर्ष थाना पिपलिया जिला देवास मध्यप्रदेश।
3. प्रवीण कुमार पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश।
4. अंतिम पिता बलराम थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश।
5. अभिलाष सिंह पिता दिलीप कुमार सिसोदिया थाना सोनकक्ष जिला देवास मध्यप्रदेश।
आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें मालूम चला कि आरोपी अलग-अलग राज्यों में घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। वही, पकड़ी गई ट्रक को आरोपियों ने तिरपाल से ढक रखा था जिसकी तलाशी लेने पर 2 पल्सर मोटरसाइकिल व कटर मशीन तथा अन्य औजार मिलें।
बता दें कि यह एक संगठित गिरोह है, जो हर राज्य के अलग-अलग स्थानों में घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देता है और चोरी के माल को इंदौर में ले जाकर खपाता है।
पुलिस ने इस चोर गिरोह के पास से 1 नग 10 चक्का ट्रक रकम 10 लाख, 2 पल्सर बाइक 1 लाख 60 रुपये और कटर मशीन 10 हजार रुपये कीमत की जब्त की गई हैं। पांचों आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। बता दे इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।