November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg 15 August Guideline | राज्य, जिला व पंचायत स्तर पर प्रशासन ने 15 अगस्त के लिए जारी की गाइडलाइन, पढ़ें

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2021, दिन रविवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। इस वर्ष कोविड को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतनी होगी। कार्यक्रम के आयोजन में कटौती भी करनी होगी।

1. राज्य स्तर :-

राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। मुख्यमंत्री के द्वारा “जनता के नाम संदेश’ का वाचन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। कोविड 19 के लिए जारी निर्देश यथा-मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य हैं।

2. जिला स्तर :-

जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। कोविड़ 19 के लिए जारी निर्देश यथा-मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए।

3. जनपद पंचायत/तहसील स्तर :-

तहसील/जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाए।

4. पंचायत मुख्यालय/बड़े ग्राम स्तर :-

5. पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवो में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाए और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए।

6. ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं वहाँ पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जावें तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जावें, किंतु रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जावेगा। कोरोना के
बचाव हेतु जारी निर्देशों का शक्ति से पालन किया जावेगा।

7. प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुये रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें।

8. विभाग, कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाए।

9. सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2021 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। इस पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *