Cg Weather Alerts | गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 24 घंटों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी, देखियें …
1 min read
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन राहत आयुक्त को पत्र भेजा है। जारी पत्र में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने आगामी 24 घंटों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने तैयार रहने व सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर और उससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
सरगुजा बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर व इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी चंद्रा ने शाम साढ़े 7 बजे तक की स्थिति में दोपहर साढ़े 3 बजे से अगले 4 घंटे के लिए प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। सरगुजा संभाग में पूर्व में ही अच्छी बारिश हो चुकी है। आज भारी बारिश से बलरामपुर, जशपुर, कोरिया में बाढ़ के हालात पैदा होने की संभावना है। मैनी नदी जशपुर उफान पर है।