Raipur Breaking | आरक्षक को किया गया लाइन अटैच, SSP ने जांच का जिम्मा उरला CSP को सौंपा, जानियें पूरा मामला
1 min read
रायपुर। राजधानी के उरला थाना में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद को लाइन अटैच किया गया है। जुआरियों, कबाड़ियों से पैसों के लेन-देन का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में रायपुर एसएसपी ने जांच का जिम्मा उरला CSP को सौंपा है।
आरोप है कि पैसे लेते वीडियो बनाने वाले पीड़ित के घर जाकर आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी और उसके गुर्गों ने गुंडागर्दी की। परिजनों ने पीड़ित को उठवाकर गायब करने का भी आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों से आराक्षक गंगा प्रसाद एक ही थाने में पदस्थ है। साल 2013 में जुआ रेड कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए के घालमेल का भी आरोप लगा था।