November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Legislative Assembly | मुख्यमंत्री ने 2 हज़ार 485 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट किया पेश, आखिर क्यों सदन में छिड़ी करीना के ठुमको की बात …?

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरा दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 हज़ार 485 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट अनुदान मांग पर चर्चा शुरू हुई तो बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि ये सरकार सिर्फ़ कर्ज पटाने के लिए चल रही है। इस अवसादग्रस्त सरकार को एक रुपए भी नहीं देना चाहिए।

मुख्यमंत्री का विज्ञापन देखा कि राज्य में 16 हज़ार करोड़ रुपये की सड़क बनेगी, लेकिन इसका प्रावधान कहां है? उन्होंने कहा कि ठेके का प्रशासन है। कलेक्टर ठेके पर काम कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी सब ठेके पर काम कर रहे हैं ये सरकार झुनझुना पकड़ा रही है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि किसान सामूहिक आत्महत्या कर रहे हैं। गृहमंत्री के रिश्तेदार की हत्या हो गई। प्यारेलाल कंवर के परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई। हर रोज़ ऐसी खबरें आ रही हैं। सरकार गोबर चोरी नहीं रोक पा रही है तो बाक़ी क्या रोकेगी? मैं विधायक हूँ मुझे कार्यक्रमों के लिए फ़ोन नहीं आता और कार्यक्रमों की सूचना वाट्सअप पर भेज दी जाती है। आपसे ऐसी अपेक्षा नहीं थी। संस्थाओं का अवमूल्यन के लिए आपको याद रखा जाएगा।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के फ़ोन पर गाली देने की घटना का ज़िक्र करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि आप मंत्री हैं, ये शोभा नहीं देता। बहुत जोरशोर से कहा था कि टाटा के लिए अधिग्रहित जमीनों को वापस कर लैंड बैंक समाप्त कर दिया और खुद बस्तर में उद्योग के लिए कई एमओयू कर लिए हैं क्या हवा में ये उद्योग लगेंगे?

अजय चंद्राकर ने कहा कि आरी डोंगरी में कितने चालान ड्राफ़्ट, बैंक ड्राफ़्ट मैनुअल जमा होंगे। बाक़ी आनलाइन सिर्फ़ एक आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए। इसके लिए लड़ाई नहीं होगी आईबीएम रेट कम करने से सप्लाई कम होगी। शराब पर कोरोना सेस लगाया गया। करोड़ों रुपये वसूले गए, लेकिन इस राशि का क्या हुआ ये बताने वाला कोई नहीं? ठेके का प्रशासन है।

कलेक्टर ठेके पर काम कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी सब ठेके पर काम कर रहे हैं ये सरकार झुनझुना पकड़ा रही है रोड सेफ़्टी क्रिकेट में जलवा दिखाया, हमारे मुख्यमंत्री ने सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया।

इस पर स्पीकर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तो जलन हो रही है क्या? संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अपनी सरकार के समय जब करीना के पीछे-पीछे घूमते थे तब? मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी ली और कहा कि करीना से सेल्फ़ी ले रहे थे तब बाजू में बैठने वाले को जलन हो रही थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल में सीएम हाउस में ऐसा क्या इकट्ठा किया था कि समेटने में 40 दिन लग गये थे। मुझे जाने की हड़बड़ी नहीं थी, मैं तो आज भी अकेला रहता हूं मेरा परिवार वहां नहीं रहता है।

कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पिछली सरकार करीना कपूर को बुलाकर ठुमका लगाने पर पैसा खर्च करती थी, भूपेश बघेल सरकार संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। 15 सालों तक प्रदेश को लूटने का काम, किसानों को ठगने का काम बीजेपी सरकार ने किया था। किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस देने का झूठा वादा किया था हमारी सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था। शपथ लेने के बाद सीधे मंत्रालय जाकर किसानों की क़र्ज़माफ़ी का आदेश जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *