Cg 12th. Result Breaking | 12वीं. का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए किसने मारी बाजी ..
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12 लाख 89 हजार 506 विद्यार्थियों ने इस वर्ष परीक्षा दिलाया था।
बता दे कि ओपन बुक पैटर्न पर इस वर्ष परीक्षा कराई गई थी। कोरोना की वजह से इस वर्ष क्लास नहीं लगी थी। ऑनलाइन क्लास लगी थी और आज ऑनलाइन नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित कर दिए हैं।
इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। वही, 97.43% 12वीं बोर्ड का रिजल्ट रहा है। 95.44℅ छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। 01.96% छात्र द्वितीय श्रेणी और .03% छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। 98.06% छात्राएं और 96.69% छात्र पास हुए हैं।
मंडल की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –
http://www.cgbse.nic.in
https://results.cg.nic.in