Good News | ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार’ से हिट हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा, बॉलीवुड सिंगर बादशाह के बुलावे पर चंडीगढ़ रवाना
1 min read
सुकमा । ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार – मेरा भूल नही जाना रे’ गाना आज हर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है। बड़े से बड़े सिलेब्रेटी उस गाने पर वीडियो बना रहे हैं और वो गाना गाने वाला लड़का सुकमा जिले के उरमापाल का रहने वाला है।
#CHHATTISGARH: सुकमा के सहदेव दिरदो को बॉलीवुड गायक बादशाह ने अपने पास बुलाया है, उसके घर में न टीवी है न मोबाइल. @thakur_shivangi @AshokShrivasta6 pic.twitter.com/BH5B1H3VMM
— Bobby Singh (Shailendra) (@BobbyShailendra) July 24, 2021
गाने की लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने उस लड़के को चंडीगढ़ बुलाया है। छिंदगढ़ ब्लॉक का छोटा सा गांव उरमापाल ब्लॉक मुख्यालय से 7 किमी दूर है, वहां का रहने वाला छात्र सहदेव दिरदो पेंदलनार में अध्ययनरत है।
@SurajSinghIPS @ankidurg @bhupeshbaghel @navneetmishra99 @iamnarendranath @gyanendrat1 @poornima_mishra @PriyankaJShukla https://t.co/LTOGraOzH1 pic.twitter.com/p5DixeNXQN
— Bobby Singh (Shailendra) (@BobbyShailendra) July 24, 2021
पिछले साल उसने स्कूल में एक गाना गाया था ओ जाने जानेमन बचपन का प्यार। उस गाने को किसी ने शोसल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद गाना धीरे-धीरे हिट हो गया और आज बड़े से बड़े सिलेब्रेटी उस पर ड्यूट कर रहे हैं। दो दिन पहले बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने वीडियो कॉल के जरिये सहदेव से बातचीत की और चंडीगढ़ आने का न्योता दिया। इसके बाद अपने पिता व कुछ लोगों के साथ शुक्रवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया।
उरमापाल में रहने वाला छात्र सहदेव आज सोशल मीडिया का बादशाह बन गया है। मगर, खासबात यह कि उसके घर मे न तो टीवी है और न ही मोबाइल। उसके बाद भी उसका गाना हिट हो गया। दोस्तों का कहना है कि वो अपने मन से ऐसे ही गाने बनाकर गाता रहता है। उसे संगीत से काफी प्यार है। वैसे तो जिले की पहचान नक्सवाद से होती है, लेकिन अब धीरे-धीरे जिले की पहचान बदल रही है। ऐसे लड़के जिनके गाने सोशल मीडिया में हिट हो रहे है। और उनकी पहचान अब बॉलीवुड तक हो रही है।