December 27, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | माँ-बेटी ने SP ऑफिस के बाहर खुद पर डाला पेट्रोल, फिर लगाने लगी आग, पुलिस महकमे में हड़कंप

1 min read
Spread the love

 

कबीरधाम। कवर्धा के एसपी ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मां-बेटी ने ऑफिस के सामने ही अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

गनीमत यह रही कि कुछ मीडियाकर्मियों व सड़क पर चल रहें युवक ने रोक लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पीड़ित महिलाओं को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, पूरा मामला जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम महली का है, जहां के निवासी गौरी साहू व उनकी बेटी ने अपने सौतेले बेटे सरवन साहू पर मारपीट व घर से बेदखल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने ये भी बताया कि जमीन जायजाद को हड़पने के उद्देश्य से उनके सौतेले बेटे द्वारा हमेशा इनके साथ प्रताड़ित किया जाता है, जिसकी शिकायत संबधित कुंडा थाना में कई बार की गई है लेकिन थाने में कोई कार्रवाई नही हुई।

ऐसे में आज पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची और अपने बेटी व नातिन के साथ केरोसीन छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि वहां पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों व सड़क से गुजर रहें एक युवक ने रोका और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीड़िताओं को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही, पीड़िता ने अपने सौतेले बेटे पर कारवाई की मांग की है, हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *