Cg News | पेट्रोल पंप मैनेजर निकला चोर, नाबालिग साथियों की ली सहायता, जानियें कैसे लगी पुलिस को भनक
1 min read
बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाना इलाके के पेट्रोल पंप में तीन दिन पहले हुई लाखों की चोरी का खुलासा हुआ है। घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं पेट्रोल पंप का मैनेजर ही निकला। आरोपी मैनेजर ने अपने दो नाबालिग साथियों की मदद से पेट्रोल पंप में रखे चार लाख रुपए की चोरी की थी। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमित तिवारी निवासी रामाग्रीन सिटी खमतराई ने 19 जुलाई को लीलागर पेट्रोल पंप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके पेट्रोल पंप से चार लाख रूपये की चोरी हुई है। पुलिस लीलागर पेट्रोल पंप तथा आसपास के गांव चिल्हाटी, चिस्दा, जोंधरा के संदेहियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने आगे बताया कि इसी बीच सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर टावर डंप के आधार पर पुलिस को पेट्रोल पंप में काम करने वाले मैनेजर अभिषेक शर्मा पर शक हुआ। आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करने की बात कबूली। आरोपी अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चार लाख रूपये उड़ा लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम में से 2,83,500 रुपए बरामद किये है।