December 29, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | ‘ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ’ ने किया एकदिवसीय वैक्सिनेशन कार्यक्रम का आयोजन, 140 लोगों ने लिया लाभ

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों से प्रेरित होकर ‘ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ’ युवा सामाजिक समूह और वंदना लवली फैशन दुकान संचालक के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दे कि वार्ड क्रमांक 50 न्यू राजेंद्र नगर जोन 10 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया की अनुमति से नि:शुल्क 1 दिन के शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 140 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया।

शिविर की सफलता से ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ का पूरा दल बेहद उत्साहित है। उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे।

ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ कुल 25 लोगों का समूह है, इनके सदस्यों के नाम है : –

प्रांजल कुमार साहू (संस्थापक एवं निर्देशक), आयुष सिंह सेंगर (सह संस्थापक एवं अध्यक्ष), अनुराग तिवारी (उपाध्यक्ष),रचना खुराना (सचिव), मानसी डागा जैन (कोषाध्यक्ष), नीलम वाधवानी (प्रमुख सलाहकार), के.गरिमा (शोध प्रमुख), दीक्षा प्रकाश, हर्षद लालवानी, साक्षी खुराना, अपूर्व धारा नाग, अनुज सिंह सेंगर, रिशिता अदेसरा, अरिहंत सिंह, रश्मि सेठिया, अभिषेक कश्यप, मयूर भाजीपाले, कनक सेठिया, नारायण सेन, शुभम गोस्वामी, सृजन चंग, यश कोटवानी, खुशी गोलुचा, विनय वर्मा।

वही, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था, जिन्हें कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सर्टिफिकेट वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जनता को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करने के लिए सेल्फी बूथ का निर्माण भी किया गया था, जहां टीका लगवाने के बाद लोगों ने सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया में शेयर किया और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *