Cg Accident News | युवा कलाकार की मौत, नेशनल हाईवे में हादसा, क्षेत्र सहित अन्य कलाकारों में शोक का माहौल
1 min read
धमतरी। नेशनल हाईवे में दरबा के पास कार की चपेट में आने से एक युवा लोक कलाकार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने कार में फंसे मृतक के शव को अपने कब्जे में ले आज पीएम कराया।
बिरेझर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की रात करीबन साढ़े नौ बजे अभनपुर की ओर से धमतरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 07-सीडी-3407 ने राष्ट्रीय राजमार्ग में दरबा के पास जी जामगांव मोड़ के पास पैदल चल रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी से मौके पर पहुंचे ए एस आई दानी नेताम व स्टॉप ने उसी कार से गम्भीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल कुरुद पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। बाद में मृतक की शिनाख्ती सरबदा निवासी शुभम उर्फ डोमेन्द्र गिरी गोस्वामी 26 वर्ष पिता लोमन गिरी गोस्वामी के तीसरे पुत्र तथा सरपंच चैतन्य गिरी गोस्वामी के रूप में की गई।
पुलिस ने बुधवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही कार चालक जुबैद खान लालबगीचा धमतरी के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध कायम किया है।
ज्ञात हो कि शुभम गिरी गोस्वामी जिले के अलावा अन्य जिलों में संचालित छत्तीसगढ़ी लोक मंचो में बतौर नृत्य कलाकार के रूप में कार्य कर रहे थे, जिनके आकस्मिक निधन से गांव क्षेत्र सहित लोक कलाकारों में शोक व्याप्त हो गया है।