प्रमोद दुबे बन सकते है पुनः रायपुर के महापौर
1 min readरायपुर 23 दिसंबर, 2019। कल 24 दिसम्बर को राज्य में हुए नगर निगम चुनाव के परिणाम आने वाले है। सुबह 9 बजे से रायपुर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना चालू हो जाएगी।जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।रायपुर नगर निगम को लेकर सर्वे में ये बात स्पष्ट नज़र आ रही है कि सत्ताधारी पार्टी बहुमत के आँकड़े को आसानी से प्राप्त कर लेगी।जानकारों का कहना है कि कांग्रेस को 35 से 40 वार्डों में फतह हासिल होगी वहीं 25 से 30 वार्डों में भाजपा का परचम लहरायेगा। निर्दलीयों की भूमिका भी इस चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकती है।5 से 10 वार्डों मे निर्दलीय जीत के आएँगे। जिस तरह कांग्रेस ने पूर्व महापौर प्रमोद दुबे को पार्षद टिकट दिया था उससे ये साफ हो चुका था कि कांग्रेस प्रमोद दुबे को पुनः महापौर बनाने के मूड में है।
प्रमोद दुबे के अलावा ज्ञानेश शर्मा,अजीत कुकरेजा,एजाज ढेबर,सतनाम पनाग आदि का भी नाम महापौर के लिए सामने आ रहा है किंतु वरिष्ठता को देखते हुए प्रमोद दुबे का नाम लगभग तय माना जा रहा है।