Cg Breaking | RPF पुलिस ने 7 डकैतों को पकड़ा, सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन में भागते हुए पहुंचे छत्तीसगढ़, बड़ी सफलता
1 min read
रायपुर । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर ने गुजरात के सूरत से भागे 7 डकैतों को पकड़ा है। सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन में भागते हुए डकैतों को RPF रायपुर ने महासमुंद में दबोच कर सूरत क्राइम ब्रांच के हवाले किया है।
आरपीएफ रायपुर पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा व्हाट्सअप पर भेजी गई आरोपियो की तस्वीर से रायपुर से महासमुंद तक सघन चेकिंग कर कुल 7 आरोपियों को धरदबोचा व सूरत निवासी प्रार्थिया को व्हाट्सएप के माध्यम से शिनाख्त करवाई जिस पर महिला द्वारा पकड़े गए सातों आरोपियो की पहचान कर कुल 7.5 लाख रुपये सहित 3 मोबाइल लूटने की बात बताई गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ज़ेवर सहित 60 हज़ार रुपए नगदी बरामद किए है। आरोपियो को पकड़कर RPF पोस्ट रायपुर लाया गया जहां से उन्हें सूरत क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया।
पकड़े गए आरोपियों का नाम व पता-
1. राजेश पटनायक उम्र 23 वर्ष जिला गंजाम (उडीसा)
2. बसंत प्रधान उम्र 21 वर्ष जिला गंजाम (उडीसा)
3. कुनाण गउड़ उम्र 19 वर्ष जिला बरमपुर (उडीसा)
4.रूचित उर्फ गणेश बेहरा उम्र 24 साल जिला गंजाम (उडीसा)
5. चरण गउड़ वल्द अभिमन्यु गउड़ उम्र 19 वर्ष जिला गंजाम (उडीसा)
6. शिवराम उर्फ शिवा स्वाई वल्द खदल स्वॉई उम्र 22 वर्ष गंजाम (उडीसा)
7. मीतन बिसोई वल्द शिमाचंल बिसोई उम्र 24 वर्ष निवासी धराकोट (उडीसा)