November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Sputnik V | डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 90 फीसदी तक प्रभावी स्पुतनिक वी, भारत में मंजूरी पाने वाला तीसरा टीका

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ mRNA वैक्सीन प्रभावी हैं। वैज्ञानिकों की घोषणा के एक दिन बाद ही एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों पर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की दूसरी डोज का इस्तेमाल करने का कोई स्पष्ट लाभ नहीं है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ 94 फीसदी तक असरदार इस वैक्सीन की एक ही डोज उन लोगों के लिए पर्याप्त है, जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। हालांकि स्टडी में यह भी बात सामने आई है कि वैक्सीन की दूसरी खुराक एंटीबॉडी और कोविड संक्रमण को बेअसर करने की क्षमता को और बढ़ाती है।

साइंस डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक मिलने के 21 दिन बाद 94 फीसदी लोगों ने स्पाइक-स्पेसिफिक एंटीबॉडी विकसित की। अध्ययन अर्जेंटीना में स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया था। शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की सिंगल डोज, ज्यादा बेहतर एंटीबॉडी का स्तर उन लोगों को देती है, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यह उनकी तुलना में है जो संक्रमित होने के बाद भी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

इससे पहले, हैदराबाद के एआईजी अस्पतालों के एक अध्ययन में यह भी दावा किया गया था कि कोविड से ठीक हुए मरीजों के लिए उनकी मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया के कारण टीके की एक खुराक पर्याप्त है। यह अध्ययन 260 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया था, जिन्हें 16 जनवरी से 5 फरवरी के बीच कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी।

स्पुतनिक वी के डेवलपर्स ने जून में दावा किया था कि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ टीका लगभग 90 प्रतिशत प्रभावी है। आरआईए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट के उप निदेशक डेनिस लोगुनोव ने कहा था कि डेल्टा वेरिएंट पर आकंड़े मेडिल रिकॉर्ड्स के मुताबिक जुटाए गए थे। गामालेया इंस्टीट्यूट ने ही स्पूतनिक वी वैक्सीन को डेवलेप किया है।

स्पुतनिक वी वैक्सीन, कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद भारत में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका है। वहीं स्पुतनिक लाइट को मई में रूस में इमरजेंसी यूज के लिए 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी माना गया था। इसे रूस में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। भारत में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की बात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *