Cg Illegal Recovery | पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित, बदनाम कर रहा पेशा
1 min read
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिले में भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पत्रकारिता का चादर ओढ़ अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं। इन कथित पत्रकारों का पेशा लोगों को डरा धमका कर अपनी जेब भरना है, और पत्रकारिता को बदनाम करना है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है।
बता दे कि कबीरधाम जिले के ग्राम पौड़ी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर टायर दुकान के संचालक से हर महीने 3 हजार अवैध रुपया वसूला जा रहा है। वही, तंग आकर दुकान संचालक व ट्रांसपोर्टरों ने SP मोहित गर्ग को लिखित में इसकी शिकायत की है। एसपी ऑफिस पहुंचे दुकान संचालक असलम खान, टेकसिंह चौहान, बिसना, जयकिशन समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव के कथित पत्रकार वेद साहू हर माह तीन हजार रुपए की मांग करता है। रुपए नहीं देने पर दुकान बंद कराने की धमकी दी जाती है। इस कारण दुकान संचालक असलम खान मानसिक रूप से परेशान है। शिकायत के बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, जिले के ब्लॉक स्तर में कुछ ऐसे कथित पत्रकार हैं जो कैमरा मैन और अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर अधिकारी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को डरा धमका कर मोटी रकम वसूलते हैं। ऐसे कथित लोगों पर जल्द कार्यवाही होनी चाहिए।
वही, लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। रुपयों की मांग करने वालों की शिकायत तत्काल पुलिस में करनी होगी। क्योंकि इन कथित पत्रकारों ने रुपया मांगना अपना धंधा मना लिया है। पत्रकारिता का चादर ओढ़ यह सभी लोग अवैध वसूली पर लगे हुए हैं और इस पेशे को पूरी तरह से बदनाम कर रहे हैं। लोग जागरूक होंगे तो इन लोगों का यह धंधा बंद हो जाएगा और खबर के नाम पर सच परोसा जाएगा।